‘The Kashmir Files एक प्रोपेगेंडा.’,IFFI के 3 जूरी ने Nadav Lapid का किया समर्थन | वनइंडिया हिंदी

2022-12-04 3,017

विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' ('The Kashmir Files') को लेकर इजरायली फिल्मकार नादव लापिड की टिप्पणी के बाद क बार फिर बहस छिड़ी हुई है। दरअसल IFFI के समापन समारोह में इजरायल के फिल्ममेकर नादव लापिड ने द कश्मीर फाइल्स’ को अश्लील और प्रोपेगेंडा फैलाने वाली फिल्म बताया था जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना भी हुई. यहां तक कि इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन और इजराइल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी ने भी उनको इस बयान के लिए जमकर खरी-खरी सुनाई. लेकिन अब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के तीन जूरी मेंबर्स ने लापिड के बयान का खुलकर समर्थन किया है.

"Israel India, Nadav Lapid, Kashmir Files Controversy, Nadav Lapid The Kashmir Files, The Kashmir Files, The Kashmir Files Controversy, Nadav Lapid on Kashmir files, The Kashmir Files Movie, The Kashmir Files Film Controversy, The Kashmir Files News, IFFI festival, IFFI Jury, IFFI Jury Members, Vivek Ranjan Agnihotri, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#TheKashmirFiles #IFFI #NadavLapid